महासमुंद

महासमुंद : आर.बी.सी. 6-4 के तहत 52 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत

कलेक्टर  प्रभात मलिक ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 13 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 52 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डूबने से मृत्यु होने पर विकासखण्ड महासमुंद के ग्राम जोबा के मृतक लव कुमार साहू, ग्राम नांदगांव के मृतक श्री जनकराम चेलक, बसना विकासखण्ड के ग्राम छिर्राबाहरा के मृतक श्री परसराम सिदार और ग्राम उड़ेला की मृतिका ओनिका रात्रे, सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम केन्दूढार के मृतक श्री नान्हू राम साहू एवं विकासखण्ड कोमाखान के ग्राम घोयनाबाहरा के मृतक समीर ठाकुर के निकटतम वारिसान के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सांप के काटने से मृत्यु होने पर विकासखण्ड सरायपाली के ग्राम भीखापाली की मृतिका गौरी कोसरिया और तुषार कोसरिया एवं बसना विकासखण्ड के ग्राम रंगमटिया के मृतक सुदर्शन बरिहा तथा आग से जलने से मृत्यु होने पर महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम धनसुली की मृतिका जुगेश्वरी, ग्राम सिंघौरी के मृतक श्री प्रभुलाल चेलक, विकासखण्ड कोमाखान के ग्राम कुसमी की मृतिका श्रीमती मुजू ठाकुर तथा गाज गिरने से मृत्यु होने पर बसना विकासखण्ड के ग्राम भंवरचुंवा के मृतक पुनेश यादव के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!