
सरायपाली।आज दिनांक 10 जून दिन रविवार को सरायपाली शिशु मंदिर में श्री वैष्णव महासभा ब्लाक इकाई सराईपाली के गठन हेतु बैठक रखी गई थी बैठक में श्री वैष्णव महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री डिंगर दास वैष्णव महासमुंद जिला प्रभारी लालचन्द वैष्णव जिला अध्यक्ष सुखदेव दास वैष्णव जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र वैष्णव वरिष्ठ महिला कार्यकर्ता रमाकांति दास जिला सचिव भूदेव वैष्णव के गरिमामय उपस्थिति में सर्व सम्मति से श्री मोती चरण वैष्णव को सरायपाली ब्लाक अध्यक्ष उपाध्यक्ष श्री प्रियरंजन दास वैष्णव व श्री सनत कुमार वैष्णव महा सचिव श्री निलाम्बर दास वैष्णव सचिव श्री डोलेश रंजन वैष्णव सह सचिव श्री भुनेश्वर वैष्णव को बनाया गया है।
कुछ पद रिक्त रखे गए हैं जिनका गठन भी जल्द किया जायेगा। बैठक में प्रताप वैष्णव एवम चारु वैष्णव विशेष रूप से उपस्थित रहे
नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को श्री वैष्णव महासभा की ओर से बधाइयाँ व शुभकामनाएँ

























