महासमुंदसरायपाली

पिछले 10 वर्षों से प्यासे जोगी तालाब अब नगरपालिका की कोशिश से भरा लबालब, नगरवासियों ने कहा दिल से धन्यवाद

सरायपाली (काकाखबरीलाल)। सराईपाली नगर क्षेत्र में बड़े तालाब से जोगी तालाब को भरने के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य नगर पालिका अध्यक्ष अमृतलाल पटेल द्वारा तथा नगर पालिका सभापति हरदीप सिंह रैना के साथ मिलकर शुरू करवाया गया था जो पूर्ण हो चुका है और जोगी तालाब में लबालब पानी भरकर ओवरफ्लो हो रहा है जिससे नगर वासियों में तथा वार्ड क्रमांक 6 के निवासियों में खुशी का माहौल है।

नगर पालिका अध्यक्ष अमृतलाल पटेल ने बताया वार्ड क्रमांक 6 के लोगों ने जोगी तालाब को भरने के लिए पाइप लाइन बिछाने की मांग की थी जिस को ध्यान में रखते हुए तथा जोगी तालाब में जलभराव सुनिश्चित करने के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण करवा दिया गया है बड़े तालाब के औवर फ्लो का पानी जोगी तालाब में भरे इसके लिए यह पाइप लाइन बिछने के बाद अब बड़े तालाब का पानी बिना किसी दिक्कत के जोगी तालाब में आ रहा है जोगी तालाब लगभग पूर्ण रूप से लबालब भर चुका है हम ने सत्ता संभालते ही इस तालाब के जलभराव का संकल्प लिया था और आज जब तालाब पूर्ण रूप से भर चुका है तो हम इसे शहर वासियों को समर्पित करते हैं.

नगर पालिका सभापति हरदीप सिंह रैना ने नगर पालिका अध्यक्ष अमृतलाल पटेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि श्री पटेल द्वारा पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण कराए जाने और लबालब भरे जाने से वार्ड 4, 5, और 6 के लोगों को निस्तारी की सुविधा मिल रही है साथ ही जोगी तालाब के भरे जाने से वाटर लेवल शहर का निश्चित रूप से ऊपर आएगा और लोगों के घर के बोर में पानी का लेवल बढ़ेगा जिससे सराईपाली शहर की जल समस्या का बहुत हद तक निदान हो जाएगा जोगी तालाब के सौंदर्यीकरण की भी योजना नगर पालिका अध्यक्ष और हम मिलकर बना रहे हैं जिससे जोगी तालाब के किनारे चौपाटी विकसित करने की भी योजना है ।

वार्ड क्रमांक 6 निवासी रमीज राजा खान ने नगर पालिका अध्यक्ष अमृतलाल पटेल को वार्ड क्रमांक 06 के लोगों की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में जोगी तालाब को भरने के लिए कोई भी प्रयास नगर पालिका के पूर्व अध्यक्षों द्वारा नहीं की गया था लेकिन वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष जन भावनाओं की कद्र करते हुए जोगी तालाब को भरने हेतु समर्पित नजर आए ओर अपने वचन पर खरे उतरे और इसका प्रमाण उन्होंने जोगी तालाब को भरने के लिए पाइप लाइन का विस्तार काम पूर्ण कर तथा जोगी तालाब को लबालब भरवा कर पिछले 10 वर्षों के सूखे को खत्म कर दिया है।

AD#1

VIJAY

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 06264640291

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!