पिथौराबसना

दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन

काकाखबरीलाल@पिथौरा। छत्तीसगढ़ सरकार के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनादेश परब के तहत समाज कल्याण विभाग और कलेक्टर महासमुंद के निर्देशन में आज जनपद पंचायत बसना में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया । उप संचालक समाज कल्याण महासमुंद संगीता सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने, खेल-कूद प्रतियोगिताओं और दिव्यांग कलाकारों व खिलाड़ियों का सम्मान किया गया ।

इस अवसर पर राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 7 दिव्यांग खिलाड़ियों और 14 दिव्यांग व्यक्तियों को मोमेंटो एवं कंबल प्रदान कर सम्मानित किया गया । साथ ही 5 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरित की गई । कार्यक्रम में लगभग 200 दिव्यांगजनों और उनके सहयोगियों के लिए भोजन – पानी की व्यवस्था की गई थी ।

मुख्य अतिथियों में रामचंद्र अग्रवाल, रूकमणी सुभाष पटेल अध्यक्ष, जनपद पंचायत बसना, सतनाम उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत बसना, मनजीत सलूजा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पियूस सिंह ठाकुर, समाज शिक्षा संगठक पुरुषोत्तम दीवान, छत्तीसगढ़ शासकीय दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष पुकराम कुर्रे, पिथौरा ब्लाक अध्यक्ष पालेश्वर सिंह ठाकुर , उन्नति दिव्यांग संघ के जिलाध्यक्ष बुधराम साहू , रोहित निषाद,बालमोती निषाद सहित अधिकारी-कर्मचारी व दिव्यांगजन उपस्थित रहे ।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!