रायपुर : शपथ-पत्र देखकर मतदाता जान सकते हैं अपने उम्मीदवारों को : भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर मौजूद हैं प्रत्याशियों के शपथ-पत्र

रायपुर, 10 नवम्बर 2018,काकाखबरीलाल ।नामांकन दाखिले के समय उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गएशपथ–पत्र भारत निर्वाचन आयोग और छत्तीसगढ़ के मुख्यनिर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किएगए हैं। वेबसाइट पर शपथ–पत्र देखकर मतदाता अपनेउम्मीदवारों के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने आज यहां बतायाकि अपने उम्मीदवारों को मतदाता और बेहतर तरीके से जानसके, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग और उनके कार्यालय नेउम्मीदवारों के शपथ पत्र वेबसाइट पर अपलोड किए हैं। उन्होंनेबताया कि आयोग की वेबसाइटwww.affidavitarchive.nic.in पर जाकर कोई भीनागरिक प्रत्याशियों के शपथ–पत्र देख सकता है। मुख्य निर्वाचनपदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइटwww.ceochhattisgarh.nic.in के माध्यम से भी इसवेबसाइट तक पहुंचा जा सकता है। आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्षऔर पारदर्शी निर्वाचन के लिए ‘नो योअर केंडीडेट (Know Your Candidate)‘ अभियान के तहतwww.affidavitarchive.nic.in वेबसाइट का निर्माणकिया है।























