
रामकुमार नायक,काकाखबरीलाल,बसना:– विधानसभा चुनाव 18 सीटों के होने बाद बाकी 72 सीटो में चुनाव का तिथि 20 नवम्बर निर्धारित किया गया है, जैसे जैसे चुनाव का दिन नजदीक आ रहा है वैसे वैसे चुनावी माहौल गर्मा गया है,,हम बात कर रहे है बसना विधानसभा के बारे में,बसना विधानसभा इस वर्ष काफी चर्चित माना जा रहा है।
यहाँ भाजपा के ऊपर फिर लगा विधानसभा टिकिट की खरीदफरोख्त का आरोप भाजपा के ही संसदीय सचिव एवं विधायक श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने लगाया है।
बतादे की भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे संपत अग्रवाल ने भी भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए मीडिया को बड़ा बयान दिया था। वही दूसरी तरफ आज लगभग 10:19 को ताजा खबर नामक वाट्सऐप ग्रुप में रमेश पटेल ने फोन में बातचीत वाला ऑडियो पोस्ट करते हुए लिखा (‘बसना भाजपा विधयाक रूपकुमारी चौधरी का आडियो वायरल, बसना टिकट को पैसा मे बेचने का आरोप’)।
ऑडियो को वाट्सऐप ग्रुप के मेम्बर सुनते ही खलबली मच गई। एक दूसरे को लोग पूछते रहे क्या सही में ऐसा हुआ है…हो भी सकता होगा क्यो की प्रत्याशी अन्य विधानसभा का है। इस तरह के कई बातें राजनीति गलियारों में गूंज रही है।
बतादे की ऑडियो में सुरँगीपाली के जितेंद्र नामक व्यक्ति ने श्रीमती रूपकुमारी चौधरी को दीदी कहकर बातचीत की गई। इस दौरान श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कहा हमने जनसंपर्क और काम किया था. ‘पैसा में खरीदी बिक्री हुई करके थोडी न मालूम था।’ वही भाजपा के जितेंद्र नामक व्यक्ति ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही तो रूपकुमारी चौधरी द्वारा आप स्वतंत्र हो कही गई। उक्त ऑडियो वाट्सऐप ग्रुप में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो जांच का विषय बना हुआ है।
नोट: उक्त वायरल ऑडियो की सत्यता का प्रमाण काकाखबरीलाल डॉट कॉम नही करता है, सारी जानकारी सोशल मीडिया से ली गयी है।

























