छत्तीसगढ़
बसना :अवैध कब्जे को हटाया गया

बसना( काकाखबरीलाल). बसना राजस्व विभाग के टीम द्वारा कल भँवरपुर में मनोज पटेल द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटाया गया है अवैध कब्जे की शिकायत एसडीएम सरायपाली से किया गया था जहां कल राजस्व विभाग और पुलिस की टीम द्वारा जेसीबी के माध्यम से अवैध कब्जे को ढहाया गया है जिमसें बसना तहसीलदार राम प्रसाद बघेल भँवरपुर चौकी प्रभारी एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे, इधर ठीक तहसील कार्यलय के पीछे भी लगातार अवैध कब्जे बढ़ रहा है स्टे आर्डर के बाद भी अतिक्रमणकर्ताओ द्वारा निर्माण किया जा रहा है जिसके कारण तहसीलदार ने अतिक्रमण कर्ताओ को फिर से नोटिस जारी किया है साथ ही प्रतिबन्धक कार्यवाही के लिए भी कहा गया है।
AD#1
























