सरायपाली

यहां के ग्रामीण करेंगे पैदल मार्च

सरायपाली@ काकाखबरीलाल। ग्राम पंचायत भीखापाली के आश्रित गांध कोकड़ी के ग्रामीणों द्वारा ग्राम से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं को लेकर आगामी 11 नवम्बर को सुबह 8 बजे ग्राम कोकड़ी के बांच गली से अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तक पदयात्रा के लिए एसडीएम को पत्र लिखा गया है।

एसडीएम को दिए पत्र में ग्रामीणों बंशी लाल, माधव पटेल, मोतीलाल, देवनाथ, गणेशराम कार्तिक राम, हेमकुमार, मायाराम पटेल, श्यामलाल, रविशंकर पटेल, त्रिन्नाथ पटेल, तीसराम, रवीलाल चौहान, गौतम पटेल, डिग्री लाल पटेल, सरवन, रामनाथ, गोपाल प्रसाद, परमा, रामलाल, हेमकुमार पटेल, पंडित कुमार, जहरू लाल पटेल, उत्तम पटेल, प्रेमकुमार पटेल, ताराचंद पटेल, मोतीराम पटेल आदि ने एसडीएम को दिए पत्र में उल्लेख किया है वे कोकड़ी के स्थायी निवासी कृषक व मजदूर हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि आजादी के 70 वर्ष से ज्यादा समय व्यतीत होने के बाद भी वे कोकड़ी में कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।

अतः इस दिशा में शासन का ध्यानाकर्षण कराने एवं संबंधित दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर उनके द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता पं. टिकेश्वर मिश्रा एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में आगामी 11 नवम्बर को सुब 8 बजे से 1 बजे तक कोकड़ी के बीच से सरायपाली अनुविभागीय अधि (राजस्व) कायर्यालय तक शांतिपूर्ण पैदल यात्रा किये जाने का निर्णय लिय है। इस आशय को लेकर ग्रामीणों के द्वारा विगत दिन सूचना सह ज्ञापन दिया गया

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!