DIC में विभिन्न पदों के लिए निकली वैकेंसी

डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (DIC) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की ख्वाहिश हर युवाओं के दिलों में होती है. अगर आप भी डिजिटल इंडिया के लिए काम करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह बढ़िया मौका है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य हैं, वे डीआईसी की आधिकारिक वेबसाइट dic.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. डीआईसी ने नेशनल ई-गवर्नेंस डिविजन (एनईजीडी) के तहत विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है.
डीआईसी के इस भर्ती के माध्यम से कुल 48 पदों पर भर्तियां की जाने वाली है. इस भर्ती के जरिए हेड एसईएमटी, सीनियर कंसल्टेंट और कंसल्टेंट के पद भरे जाएंगे. अगर आप भी आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो 6 नबंवर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं.
डिजिटल इंडिया में भरे जाने वाले पद
हेड एसईएमटी: 7 पद
सीनियर कंसल्टेंट: 16 पद
कंसल्टेंट: 25 पद
डिजिटल इंडिया के इन पदों पर कौन करेगा आवेदन
डिजिटल इंडिया के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
डिजिटल इंडिया में नौकरी पाने की आयु सीमा
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि तक की जाएगी.
डिजिटल इंडिया में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
हेड एसईएमटी: अधिकतम 37 लाख प्रतिवर्ष (एलपीए)
सीनियर कंसल्टेंट: अधिकतम 30 लाख प्रतिवर्ष (एलपीए)
कंसल्टेंट: अधिकतम 20 लाख प्रतिवर्ष (एलपीए)
डिजिटल इंडिया में ऐसे होता है सेलेक्शन
डिजिटल इंडिया में इन पदों पर आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. उम्मीदवारों का इंटरव्यू प्रदर्शन और अनुभव मुख्य रूप से ध्यान में रखा जाएगा.
यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन
DIC Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक
DIC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
डिजिटल इंडिया के लिए अन्य जानकारी
इच्छुक उम्मीदवार डीआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ उसे ऑनलाइन जमा करना होगा. अपूर्ण आवेदन या समय सीमा के बाद जमा किए गए आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.
























