सरायपाली

सरायपाली:नगदी रकम व मोबाइल लूटकर आरोपी फरार

सरायपाली। शहर के नई मंडी गेट के सामने मोटरसायकल सवार दो लोग एक युवक से नगदी रकम व मोबाइल लूट कर फरार हो गए। युवक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। थाना से मिली जानकारी अनुसार टिकेलाल भोई पिता जगतराम भोई उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम मुड़पहार ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 2 जुलाई को वह अपने पुत्र तुषार भोई को धान बीज लाने के लिए उसके एक मित्र के साथ सरायपाली भेजा था। दुकान में धान बीज की राशि जमा करने के पश्चात दुकानदार के द्वारा एक पर्ची देकर उनके पुत्र तुषार को नई मंडी स्थित गोदाम में जाने के लिए कहा। जब वह अपने साथी के साथ नई मंडी स्थित गोदाम के पास पहुंचा, तो वहां पर एक मोटर सायकल एम8टी बजाज सीजी 06 1345 में दो व्यक्ति आए और जो तुषार व उसके दोस्त को हाथ दिखाकर रोके। उन्होंने अपना नाम अमजद खान एवं गिरधारी भोय निवासी सरायपाली बताते हुए उनकी गाड़ी खराब होने की बात कही। इसी दौरान अचानक वे लोग तुषार के पास रखे नगदी रकम 2100 रुपए एवं रेडमी नोट 8 मोबाईल को लूटकर मोटर सायकल में बैठकर भाग गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 309 (4) बीएनएस 2023 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!