सरायपाली

सफाई के नाम पर हर -भरे पेडो़ की अवैध कटाई, प्रशासन आया एक्शन मोड में

  सरायपाली (काकाखबरीलाल).  देश भर में  पर्यावरण एवम् पेड़ पौधे को बचाने के नाम पर लाखो रु खर्च किया जाता है. लेकिन आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो वृक्षारोपण के नाम पर भ्रष्टाचार करते है तो कुछ बेवजह बड़े वृक्ष को भी काटने से पीछे नहीं हटते. तो कहीं जंगलों पर अवैध रुप से अतिक्रमण कर जंगलों के विनाश का सिलसिला जारी है. पंचायत जनप्रतिनिधी भी ऐसा करने से पीछे नहीं हटते, जिले में कई बार सरपंचों को अवैध रूप से पेड़ की कटाई करने के लिए धारा 40 के तहत बर्खास्त किया गया है. लेकिन सरायपाली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रेतनडीह के प्रतिनिधियों को इस कार्रवाई का किसी भी प्रकार का कोई भय नहीं है.मामला ग्राम पंचायत प्रेतनडीह के आश्रित ग्राम बगाइजोर का है, जहाँ गांव के स्कूल में पर्यावरण संरक्षण के नाम पर लगाए गए कई हरे-भरे पेड़ो को काट गिराया गया है. बगाइजोर प्राथमिक शाला के बाउंड्री के अंदर कई बड़े-बड़े पेड़ो को काट दिया गया है.
इन पेड़ों को पंचायत के सरपंच अथवा सचिव द्वारा कटवाने की जानकारी मिली है. बताया गया है कि बिना अनुमति लिए ही स्कूल से पेड़ो को काटा गया है, पूरे मामले में एसडीएम कुणाल दुतावात और वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दिया गया है. जिसमे जांच और कार्यवाही करने की बात कही गयी है. वहीं इस मामले कि गंभीरता को देखते हुए एस.डी.एम के निर्देश पर सरायपाली तहसीलदार ने आनन-फानन में जांच टीम बनाकर विभाग को अधिकारीयों को स्थल निरिक्षण हेतु भेजा जहां अधिकारीयों ने मामले कि जांच कर पंचनामा रिपोर्ट तहसीलदार को सौंपा.

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!