सरायपाली:संगीतमय अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन


सरायपाली( काकाखबरीलाल).इस बार श्री हनुमान मंदिर समिति (राम मंदिर) द्वारा रामनवमी ( श्रीराम जन्मोत्सव )का पर्व हर्ष व उल्लास के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया है । इस हेतु परंपरागत रूप से समारोह मनाये जाने के साथ ही और भी विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमो की सहमति बनी गई । इस बार अन्य कार्यक्रमो के अलावा 15 अप्रैल को रात्रि 8.00 बजे से संगीतमय अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है ।
उस संबंध में श्री हनुमान मंदिर समिति ने जानकारी देते हुवे बताया कि प्रतिवर्षो की भांति इस वर्ष भी मंदिर को रंगरोगन के साथ ही आकर्षक झालरों से सजाया जा रहा है । मंदिर में स्थापित मूर्तियों व सिंहासनों को विशेष रूप से सजाया गया है । अन्य कार्यक्रमो के अलावा इस बार 36 घंटे तक लगातार संगीतमय अखंड रामायण पाठ का नगर में पहली बार आयोजन किया जा रहा है । 15 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे आरम्भ होकर लगातार 36 घंटे संगीतमय रामायण पाठ का समापन 17 अप्रैल की सुबह 8:30 को होगी व 9 बजे पूर्णाहुती की जायेगी । इसके बाद सुबह 9.30 बजे मानस मंडली द्वारा रामायण पाठ का आयोजन किया जायेगा । दोपहर 12 बजे प्रभु श्री राम जी का जन्मउत्सव धूम धाम से मनाया जाएगा ।
मंदिर समिति द्वारा अखण्ड रामायण पाठ में जो भी भक्तगण (स्वर या मौन) बैठना चाहते है ! वे अपना समय व नाम समिति सदस्यों को दे सकते हैं साथ ही जो भी रामनवमी में सवा मणि प्रसाद भोग लगाना चाहते हैं वे संपर्क कर सजते हैं । समिति ने सभी रामभक्त श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाने का अनुरोध किया है ।



























