
रामकुमार नायक, सरायपाली – युवा शक्ति किसी भी देश और समाज की रीढ़ होती है। युवा ही देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं. यह देखा जा सकता है कि हमारे राष्ट्र के लिए कई परिवर्तन, विकास, समृद्धि और सम्मान लाने में युवा सक्रिय रूप से शामिल हुए हैं. इतना ही नहीं समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है. इन दिनों महासमुंद जिले के सरायपाली विधानसभा में एक युवा बेहद चर्चा मे है. वैसे तो वे हमेशा चर्चा में रहते हैं लेकिन इन दिनों चर्चा में कोई और वजह से हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं पूर्व जिला पंचायत सदस्य डोलचंद पटेल की, डोलचंद सरायपाली विधानसभा में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. युवाओं से लेकर किसानों के हित में हमेशा संघर्ष करने वाले डोलचंद पटेल आगामी 2 अक्टूबर को विशाल बाइक रैली और जन सम्मेलन का आयोजन करने वाले हैं.
2 अक्टूबर को वृहद आयोजन
युवा नेता डोलचंद पटेल ने बताया कि 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी का जयंती है. दोनों हमेशा कहते थे कि देश और समाज के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. ऐसे में डोलचंद पटेल के द्वारा विशाल बाइक रैली निकाल कर इस दिन को यादगार बनाना चाहते हैं. इस बाइक रैली और जन सम्मेलन में सरायपाली विधानसभा के हजारों युवा शामिल होने वाले हैं. और डोलचंद पटेल के साथ एकजुटता का परिचय देंगें.
बाइक रैली का रूट प्लान
डोलचंद पटेल ने आगे बताया कि सरायपाली विधानसभा के बेहतर भविष्य और युवाओं को एकजुट करने के लिए यह बाइक रैली निकाली जाएगी. बाइक रैली सरायपाली के झिलमिला पेट्रोल पंप से घटेश्वरी मंदिर से NH होते हुए. ओवर ब्रिज से पदमपुर रोड़ में जय स्तंभ चौक होते हुए नई मंडी तक जाएगी. नई मंडी में सभी युवा एकत्रित होंगे. यहां की तैयारी अंतिम चरण पर है. पटेल ने आगे बताया कि 2 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार को दोपहर 2 बजे से 3 :30 तक विशाल बाइक रैली, 3 :30 से 5 बजे तक जन सम्मेलन होगा. इस जन सम्मेलन में कई दिग्गज वक्ता शामिल होंगे और सीधे युवाओं से चर्चा करेंगे. डोलचंद पटेल ने विधानसभा के सम्मानीय जन, माता बहनों एवं युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में इस बाइक रैली एवं जन सम्मेलन में शामिल अपील किया है.
डोलचंद पटेल का एक संक्षिप्त परिचय
सरायपाली विधानसभा के ग्राम कंवरपाली में एक सामान्य किसान परिवार में जन्में डोलचंद पटेल सिर्फ सरायपाली ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर के बेहद संघर्षशील युवा नेता हैं. डोलचंद पटेल के साथ सिर्फ युवा ही नहीं हर वर्ग के लोग जुड़कर सरायपाली विधानसभा के विकास करने तैयार हैं. पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे कम उम्र के जिला पंचायत सदस्य बनने का रिकार्ड भी डोलचंद पटेल के नाम दर्ज है. वर्तमान में उनके जगह उनके भाई हेमचंद्र पटेल जिला पंचायत महासमुंद के सदस्य हैं. पटेल के द्वारा सिंघनपुर नेशनल हाईवे पर 5 से 7 हजार किसानों के साथ बिजली सबंध में चक्का जाम किया गया था. उनके साथियों के द्वारा 5 दिनों तक आमरण अनशन सिंघनपुर मंडी में किया गया था. उनके साथियों के द्वारा महासमुंद से बिलासपुर हाईकोर्ट तक किसानों की समस्या को लेकर पदयात्रा किया गया था. जिसमें क्षेत्र के हजारों संख्या में किसान सम्मिलित हुए थे. से ही डोलचंद पटेल ने क्षेत्र की कई ज्वलंत समस्याओं को लेकर कई धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया है. जिसमें क्षेत्र की जनता हमेशा बढ़ चढ़कर उनके कार्यक्रम में हिस्सा लेती है. ज्ञात हो कि डोलचंद पटेल हमेशा स्वयं के जिला पंचायत चुनाव या अपने भाई के नाम से चुनाव लड़कर सत्ता और संगठन के विरोध करने पर भी बड़े बड़े दिग्गजों को पछाड़ चुके हैं, इसके अलावा अपने सामाजिक चुनाव में भी विरोधियों को परास्त करके अपना वर्चस्व कायम रखे हैं. राजनीति जानकारों ने इस कार्यक्रम को लेकर इस बार भी आगामी विधानसभा चुनाव में पुनः किसी उथल पुथल की संभावना व्यक्त की है.