खेत देखने गये युवक की बाईक ले उडे़ चोर

सरायपाली@ काकाखबरीलाल । आरक्षी केद्र के अन्तर्गत खेत देखने गए युवक की बाईक चोरी का मामला सामने आया है, मिथिलेश कुमार चौरसिया ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम लम्बर थाना सरायपाली जिला महासमुंद का रहने वाला है। दिनांक 24/09/2024 के दोपहर करीबन 01:30 बजे को अपनी हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटर सायकल क्रमांक CG06GX8268 से काशीपाली चौक के पास अपने खेत को देखने गया था कि मोटर सायकल को मेन रोड के किनारे खडी कर हेण्डल लाक कर चाबी अपने पास रखा था बाद अपने खेत देखने चला गया । दोपहर करीबन 02:00 बजे वापस अपनी मोटर सायकल के पास आया तो देखा कि मोटर सायकल जहां खडा किया था वहां पर नही था। जिसे आसपास पता तलाश किया कहीं पता नही चला। काले रंग की हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटर सायकल क्रमांक CG06GX8268 जिसका इंजन नम्बर HA11EDNHL04777 चेचिस नम्बर MBLHAW125NHL05781 कीमती करीबन 20000 रूपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले पुलिस ने303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























