चाकू से वार

बसना @काकाखबरीलालवार्ड । आरक्षी केद्र में संतोष चौलीक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 04 बसना का रहने वाला है कक्षा 08 वीं तक पढा है गुप्ता होटल में काम करता है दिनांक 04.10.2024 के प्रात 07.10 बजे पत्नि बच्चों को कन्या शाला स्कुल पढने के लिए छोडने जा रही थी तभी सागर गुप्ता गुप्ता होटल में मिले जिसे पत्नि रेशमा चौलीक ने उसे देखकर बोली की मेरे पति आप बे वजह झगड़ा विवाद क्यों करते हो कहने पर सागर गुप्ता ने तुम कौन होती हो समझाने वाली कहकर गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए पत्नि रेशमा चौलीक की बाल को खींचकर मारने लगा व अपने पास रखे चाकु से पीट पर हमला कर दिया तब होटल के पास काम करने के लिए गया तो देखा पत्नि रेशमा चौलीक को चाकु से मार रहा था तब उसे बचाने के लिए गया तो सागर गुप्ता गाली गलौच करते हुए चाकु से हमला कर दिया जिससे पीट व बांए गाल पर चोंट आकर खुन निकलने लगा तथा पत्नि के पीट व नाक के पास चोंट आया है घटना को विनोद देखा सुना है पुलिस ने 118(1)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























