बसना

बसना: दो अंतर्राज्यीय तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा


बसना (काकाखबरीलाल).ओडिशा राज्य से होने वाले अवैध गांजा के परिवहन को रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि ओडिशा राज्य के उन स्थानों को चिन्हाकिंत करे जहा से अवैध गांजा निकल कर महासमुन्द जिले से होते हुये देश के अन्य राज्य में पहुचाये जाते है। पुलिस अधीक्षक, महोदय के द्वारा महासमुन्द जिले के सभीं थाना/चौकियों को टीम का गठन करें और जो अवैध गांजा के परिवहन की पिन पाईन्ट सूचना प्राप्त करें और परिवहन के रास्तों पर नाकेबंदी कर अवैघ गांजा के परिवहन पर कार्यवाही करें इसके साथ परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें। ओडिसा राज्य में मुखबिरों को सक्रिय करने एवं परिवहन की सूचना प्राप्त करने के निर्देशित किया गया था।

जिसके परिपालन में दिनांक 29/09/2023 को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान बस स्टैण्ड बसना के पास दो व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर अपने पास में रखे नीला/आसमानी रंग के प्लास्टिक बोरी को दोनो व्यक्ति हाथ में पकडकर अंधेरे में लुकने छुपने का प्रयास कर रहे थे जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। पकडे गये संदेहियो का नाम पता पूछने पर अपना नाम 01 दिप सिंह गुर्जर पिता उम्मेद सिंह उम्र 30 साल निवासी प्रेम नगर सिकरवार गली वार्ड नंबर 47 थाना सिविल लाईन मुरैना , जिला मुरैना (मध्यप्रदेश) 02 अंकित नागर पिता सुल्तान सिंह नागर उम्र 18 साल 03 माह निवासी ग्राम पलपुरा थाना सिविल लाईन मुरैना जिला मुरैना (मध्यप्रदेश) का रहने वाला बताये जो अपने पास एक नीला/आसमानी रंग का प्लास्टिक बोरी रखा था जिसके अंदर चेक करने पर बेारी अंदर कुल 25 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 12,50,000 रूपये एवं दो नग अलग अलग कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल फोन कीमती 10,000 रूपये, नगदी रकम 1500 रूपये एवं एक नग एटीएम कार्ड कुल जुमला कीमती 12,61,500 रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपियो को ज्युडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।

नाम आरोपीगण
01 दिप सिंह गुर्जर पिता उम्मेद सिंह उम्र 30 साल निवासी प्रेम नगर सिकरवार गली वार्ड नंबर 47 थाना सिविल लाईन मुरैना , जिला मुरैना (मध्यप्रदेश)
02 अंकित नागर पिता सुल्तान सिंह नागर उम्र 18 साल 03 माह निवासी ग्राम पलपुरा थाना सिविल लाईन मुरैना जिला मुरैना (मध्यप्रदेश)

जप्त सामग्री
01 एक नीला/आसमानी रंग का प्लास्टिक बोरी में भरा अवैध मादक पदार्थ गांजा 25 किलो ग्राम कीमती 12,50,000 रूपये
02 दो नग टच स्क्रीन मोबाईल फोन कीमती 10,000 रूपये
03 नगदी रकम 1500 रूपये एवं
04 बैंक आफ इंडिया का एटीएम कार्ड कुल कीमती 12,61,500 रूपये।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक आशीष वासनिक, उप निरीक्षक उत्तम तिवारी, सउनि जयंत बारिक, प्रआर शशिभूषण बरिहा, माधोराम यादव, ललित पटेल, आरक्षक नरेश बरिहा, कमल जांगडे, योगेन्द्र बंजारे, मुकेश बेहरा, किशोर साहू, हरीश साहू एवं थाना स्टाफ द्वारा की गई

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!