
सत्यप्रकाश अग्रवाल,काकाखबरीलाल/भँवरपुर – संचार क्रांति योजना के क्रियान्वयन में भारी लापरवाही, फार्म भरने के बावजूद मोबाइल से वंचित रह गए सैकडों ग्रामीण, मोबाइल लेने वितरण केंद्र पहुँचे मगर मोबाइल नहीं मिलने से ठगा सा महसूस कर रहे ग्रामीण, अब उनमें सरकार के खिलाफ पनप रहा जबरदस्त आक्रोश, कह रहे कि जब सरकार को हमको मोबाइल देना ही नहीं था तो फॉर्म क्यों भरवाया…?
मामला है महासमुन्द जिले के ब्लॉक बसना की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत भँवरपुर का, जहाँ 2011 की सर्वे सूची के हिसाब से कुल 958 लोगों को मोबाइल पाने पात्र पाया गया, उनमें से 812 लोगों ने मोबाइल प्राप्त करने फॉर्म डाला जिसमें 746 लोगों का फॉर्म ऑनलाईन मान्य हुआ, (66 फॉर्म दस्तावेज पूरे नहीं होने के कारण रिजेक्ट हो गए) मगर मोबाइल केवल 640 लोगों को दिया गया, 106 हितग्राहियों को मोबाइल का वितरण नहीं हुआ है, पता चला है कि इनमें से कुछ पर्ची नहीं मिलने के कारण तो कुछ बार कोड नहीं मिलने के कारण मोबाइल पाने से वंचित रह गए हैं, 1 महिला हितग्राही मोबाइल लेने सुबह से शाम तक लाइन में लगी रही मगर उसको मोबाइल नहीं मिल पाया, क्यों नहीं मिल पाया इसका जवाब किसी के पास नहीं है, मोबाइल पाने पात्र हितग्राहीयों को पर्ची का वितरण 2 दिन पूर्व किया गया, जिसे देकर मोबाइल प्राप्त करना था, मगर बहुत हितग्राहियों को उनकी पर्ची नहीं मिल पाई, पर्ची क्यों नही दी गई जवाब किसी के पास नहीं जबकि पर्ची वितरण की जिम्मेदारी पंचायत की थी, ऐसे भी हितग्राही थे जिनका नाम लिस्ट में था, उनके पास पर्ची भी थी मगर बार कोड जनरेट नहीं हुआ था, वो मोबाइल से वंचित रह गए, इन छूटे हितग्राहियों को अधिकारियों के द्वारा मोबाइल नहीं मिलने का कोई भी संतोषजनक कारण नहीं बताया गया तथा बाद में मिलने का आश्वासन भी सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा नहीं दिया गया,
उल्लेखनीय है कि विगत 16 व 17 सितम्बर दिन रविवार व सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार की संचार क्रांति योजना (स्काई) के तहत ग्राम पंचायत परिसर भँवरपुर में सुबह से शाम तक पात्र हितग्राहियों को मोबाइल का वितरण किया गया था
फैक्ट फ़ाइल
मोबाइल पाने पात्र थे 958, फार्म भरे गए 812, फॉर्म मान्य हुआ 746, (बाकी फॉर्म डॉक्यूमेंट्स पूरे नहीं होने से स्वीकार नहीं हुए) 35 पात्र हितग्राहियों का बार कोड जनरेट नहीं हुआ, वितरण लिस्ट में नाम था 711, मोबाइल आया 750 नग, वितरित हुआ 640 तथा 110 नग मोबाइल बाकी है जो पंचायत भवन में रखा हुआ है,
बड़ा सवाल
सभी हितग्राहियों में मोबाइल पाने जब इतना उत्साह था तब वो वितरण पर अनुपस्थित कैसे रह सकते हैं, ये कहीं ना कहीं मोबाइल वितरण में हो रही लापरवाही को दर्शाता है, हो ना हो, सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा मोबाइल वितरण की सही जानकारी हितग्राहियों को नहीं दी गई, तभी हितग्राही इतनी अधिक संख्या में अनुपस्थित रहे,
बाइट…..
कुछ हितग्राहियों के अनुपस्थित रहने तथा कुछ बार कोड नहीं मिलने के कारण उनको मोबाइल नहीं मिल पाया है जिसे बहुत जल्द, जिओ कम्पनी वाले से बात करने पश्चात एक दिन निर्धारित कर पुनः वितरण किया जाएगा।
-एन सी साव
एडिशनल सीईओ
जनपद पंचायत बसना
फॉर्म भरने वाले सभी 812 परिवार मोबाइल पाने पात्र थे, बाकी हितग्राहियों का नाम लिस्ट में क्यों नहीं आया ये जाँच का विषय हो सकता है,
– कृष्णकुमार पटेल
सरपंच
ग्राम पंचायत भँवरपुर
सभी हितग्राहियों की पर्ची पंचायत से दे दी गई थी, यदि किसी पात्र हितग्राही को पर्ची नहीं मिली तो ये पर्ची वितरित करने वाले कि भूल हो सकती है,
–देवधर चौहान
सचिव
ग्राम पंचायत भँवरपुर