जय श्री कपड़ा दुकान भंवरपुर में हुआ हमला, हाथों में कुल्हाड़ी लिए आया अज्ञात युवक ने कुल्हाड़ी से दुकान पर किया वार

भंवरपुर@काकाखबरीलाल। भंवरपुर के जय श्री कपड़ा दुकान में अभी – अभी दिनांक 20 जनवरी की सुबह 10 बजे अज्ञात युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त युवक ने हाथों में कुल्हाड़ी ले रखा था फिर अचानक आया और फिर भंवरपुर से बड़े साजापाली रोड़ स्थित जय श्री कपड़ा दुकान भंवरपुर के बाहर आकर हाथों में रखे कुल्हाड़ी से दुकान के शीशे में ताबड़तोड़ हमला कर दिया। यह देख दुकान के अंदर काम करने वाले कर्मचारी सहित आसपास के लोगों में दहसत का माहौल बन गया।
बताया जा रहा है की वह युवक हाथों में कुल्हाड़ी लिए और गाली देते हुए अचानक आया और दुकान में लगे शीशे पर वार किया जिससे वहां लगा फ्रंट शीशा टूटकर चकनाचूर हो गया। हाथों में कुल्हाड़ी लिये युवक के करीब किसी ने जाने की हिम्मत नहीं कि फिर वह युवक गाली देते हुए और कुल्हाड़ी को लहराते हुए भंवरपुर से बड़े सजापाली रोड़ की ओर जाने लगा। युवक के हाथों में कुल्हाड़ी देख आस पास के दुकान वाले भी सकते में आ गए, ऐसे दिन दहाड़े हाथों में कुल्हाड़ी लहराते युवक को देख हर किसी की सांसे कुछ पल के लिए थम सी गयी थी। इस सम्बंध में प्रत्यक्षदर्शीयों ने संबंधित पुलिस चौकी को इसकी सूचना देने की बात कही।