छत्तीसगढ़

कोमाखान: पाईप ले उडे़ चोर

कोमाखान( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में अरूण कुमार पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह  ग्राम सोरमसिंघी थाना खल्लारी जिला महासमुंद का रहने वाला है । ठेकेदारी का काम करता है । ग्राम बाम्हनडीह में पानी टंकी का काम कर रहा है  । दिनांक 28/03/2024 को रायपुर के सुरेन्द्र इंजीनियरींग कंपनी से 01. सीआई पाईप 03 इंच, 2.75 मीटर 11 नग कीमत 57,200/ रूपये, 02. सीआई पाईप 03 इंच, 2.00 मीटर 02 नग कीमत 7896/-  रूपये, 03. सीआई पाईप 04 इंच, 2.75 मीटर 11 नग कीमत 72,347- / रूपये, 04. सीआई पाईप 04 इंच, 2.00 मीटर 02 नग कीमत 9946/- रूपये जुमला 1,47,389/- रूपये के सामान को पानी टंकी के बाउण्ड्री वाल के अंदर रखा था जिसे कोई अज्ञात चोर दिनांक 02/04/2024 के रात्रि करीबन 02.00 से 04.00 बजे के मध्य बाउण्ड्री वाल के गेट मे लगे ताला को तोडकर चोरी कर ले गया है । दिनांक 02/04/2024 के सुबह जब  मुंशी चंद्रभानु ठाकुर निवासी सुवरमाल का काम करने के लिए पानी टंकी के पास जाकर देखा तो बांउण्ड्री वाल मे लगे गेट का ताला को कोई अज्ञात चोर ताला तोडकर अंदर घुंसकर रखे सामान को चोरी कर ले गया था जिसकी सूचना  चंद्रभानु ठाकुर द्वारा फोन से दी गई । तब  वहां जाकर देखा तो उपरोक्तक सभी सामान कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । पुलिस ने380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!