सरायपाली

सरायपाली: छोटा हाथी चालक ने एजेंट के बाईक को मारी ठोकर

सरायपाली (काकाखबरीलाल).  आरक्षी केद्र में खिरोद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह  अंबेडकर नगर वार्ड क्रमांक एक सरायपाली जिला महासमुंद छत्तीसगढ का निवासी है दिनांक 29.02.2024 दिन गुरूवार सुबह करीबन 10.30 बजे  पिता गोपाल प्रसाद रौतिया LIC एजेंट तथा माता अहिल्या रौतिया मितानिन कार्य हेतु दो पहिया वाहन CG 06 GW 8356 से जा रहे थे वार्ड नं0 01 अम्बेडकर नहर नाली के पास वाहन क्रमांक CG 06 GX 2685 टाटा एस छोटा हाथी का चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है।  घटना की जानकारी  प्रमोद मिर्धा ने दिया तभी  मम्मी पापा दर्द से तडप रहे थे और  पापा का दाहिना पैर में बहुत ही गंभीर चोट आया था हड्डी बाहर में लटक रहा था और मम्मी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी तब 112 वाहन से ओम हस्पीटल सरायपाली में लेकर एडमिट किया लगभग 12 घंटा इलाज करने के बाद डक्टर द्वारा बताया गया कि बहुत ही गंभीर चोट लगा हुआ है उसके बाद परिवार के सहमति से रायपुर पहुंचकर अग्रवाल हास्पीटल रात को लगभग 01.00 बजे अस्पताल में एडमिट कराये । गंभीर चोट लगने के कारण लगभग 18-19 दिन लगातार ईलाज कराने के बाद डक्टर द्वारा डिस्चार्ज दिनांक 18.03.2024 शाम को किया गया । पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC  के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!