बलौदा : बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

सरायपाली@ काकाखबरीलाल। ग्राम बलौदा में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में फुलझर क्षेत्र की 40 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गाँव की सरपंच एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश्वरी विनोद दीवान ने सरस्वती पूजन से की। तड़के 5 बजे तक सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों के मध्य परस्पर कई टक्कर के मुकाबले हुए। फाइनल मैच सागरपाली के हरीश और बबलू एवं बलौदा के अरुण और विकास के मध्य हुआ, तीसरे सेट तक चले इस रोचक मुकाबले में अंततः सागरपाली की टीम विजेता रही। तीसरे स्थान पर सरायपाली के खिरेंद्र और उनके जोड़ीदार रहे जबकि पांडापारा टामन और नीरज को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में अंकित भोई, क्षितिपति साहू, भूपेंद्र प्रधान, अंकुश भोई ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात युवा संचालक प्रमित साहू ने किया। उक्त प्रतियोगिता में दर्शकों की जबरदस्त भीड़ रही। यूट्यूब के माध्यम से प्रतियोगिता का लाइव टेलीकास्ट भी किया गया। प्रतियोगिता में उद्घाटन एवं समापन समारोह में श्री गजानन नायक, श्री प्रेमानंद भोई, श्री महेश नायक, श्री प्रदीप सेठ, श्री चतुर्भुज डडसेना, श्री पूर्णचंद्र सेठ सहित गाँव के गणमान्य नागरिक गण विशिष्ट तिथि के रूप में मौजूद थे। उक्त प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु श्री तरुण गड़तीया, श्री अरविन्द भोई, श्री संजय रथ एवं श्री अंकित भोई ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार की राशि प्रदान की। ओम मार्ट, ग्रेसी ऑटो, दिव्यानी फैंसी स्टोर, बबलू वस्त्र भंडार, शिवानी वीडियो, ओम फैशन, आर्या इलेक्ट्रिक वर्ल्ड का महत्वपूर्ण योगदान रहा।