सरायपाली: बाईक के डिग्गी से नगदी रकम व मोबाइल पार

सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में लालबहादूर मेहेर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कसडोल थाना बलोदा का निवासी है वह सम्बलपुरी साड़ी बनाकर बेचने का काम करता है हमेशा की तरह दिनांक 30.07.24 को अपने मोटर सायकल TVS विक्टर नं0 CG 06 GH 0385 से साथ में संतोष मेहेर पिता रूखमण मेहेर उम्र 50 वर्ष ग्राम कसडोल के साथ रात्रि में घर से 11.30 बजे बैलजुरी बाजार साडी बेचने निकले थे कि चट्टीगिरोला के पास ट्रक बाडी गैरेज के पास मोटर सायकल को खडा कर शौच के लिए उतरे थे वर्षा के कारण 02 नग मोबाईल एवं नगदी रकम 10000 रूपये को झिल्ली में भरकर मोटर सायकल के डिग्गी में रखे थे वहां पर एक मोटर सायकल में 1. मोहम्मद फाईन राजा, 2. पुष्कर नायक साकिनान संजय नगर सरायपाली, 3. शेख फियाज नुरानी चौक सरायपाली भी रूके थे शौच करने के बाद वापस मोटर सायकल के पास आये तो वह तीनों लडके चले गये थे मोटर सायकल के डिग्गी को देखे तो मोबाईल नम्बर ********** सैमसंग कंपनी का IMEI नं0 35089********** कीमत 26499 रूपये व संतोष का मोबाईल नं0 ********** वीवो कंपनी का IMEI नं0 86695********** कीमत 7500 रूपये का एवं नगदी रकम 10000 रूपये डिग्गी पर नही मिला दोनो मोबाईल और नगदी रकम 43999 रूपये को उक्त तीनों व्यक्ति ही चोरी किये है पुलिस ने 3(5)-BNS, 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























