पिथौरा:कांवर यात्रा में जा रहे यूवक को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर


पिथौरा( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में महेन्द्र यदु ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह थाना पिथौरा में आरक्षक के पद पर पदस्थ है वर्तमान में डायल 112 में ड्युटी कर रहा था ड्युटी के दौरान दिनांक 31.07.24 को C4 डायल 112 मुख्यालय रायपुर से करीबन 03.50 बजे रात्रि इवेंट मिला कि सिंघुपाली मेन रोड के पास एक्सीडेंट का सूचना मिला है सूचना पर 112 वाहन के चालक मोहन साहू के साथ घटनास्थल पहुंचे जहां पर एक व्यकित घायल अवस्था मे पडा था बात नही कर पा रहा था साथ में शिवा यादव था जिसे पूछने पर अपने भाई सिद्धेश्वर यादव पिता ललित यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम बरेकेलखुर्द थाना पिथौरा के साथ कांवर यात्रा में सिरपुर जा रहे थे सरायपाली की ओर से अज्ञात वाहन का चालक अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते लाकर पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया भाई के दाहिने हाथ, मुंह में चोट लगा था मुंह से खून निकल रहा था जिसे डायल 112 वाहन में सीएचसी पिथौरा में लाकर भर्ती कराये है। पुलिस ने125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























