कोमाखान:पिकअप वाहन को रोककर मारपीट


कोमाखान (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में मीलूराम बरिहा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कौडियापारा पिलउपाली का निवासी है । खेती किसानी का काम करता है दिनांक 31/07/2024 को पिकअप वाहन क्रं0 CG 06 GB 9531 से ग्राम पलसीपानी भतीजी के यहां छटठी कार्यक्रम में सम्मिलित होने रिश्तेदार एवं अन्य लोगों साथ गया था । छटठी कार्यक्रम होने के बाद वापस पिकअप वाहन से अपने घर आ रहे थे कि रास्ते में भलेसर मोड के पास ग्राम धौराभांठा रोड में सामने चल रहे मोटरसायकल सुपर एक्सल का चालक बीच रोड में मो0सा0 चला रहा था , पिकअप के ड्रायवर द्वारा हार्न बजाने पर मोटरसायकल चालक द्वारा गाली गलौच दे रहा था , पिकअप ड्रायवर द्वारा साईड से होते हुए आगे निकल गये। जैसे ही बाजार चौक कोमाखान के पास पहुंचे थे कि वही मोटरसायकल सुपर एक्सल का चालक पिकअप वाहन को रोककर गंदी गंदी गलौच करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया एवं जान से मारने की धमकी दिया। मारपीट करने से दाहिने हाथ के अंगुठा में चोट लगा है। उक्त मोटरसाकल चालक का नाम आसपास के लोगों को पूछने से पता चला कि ग्राम कोमाखान का लोकेश धीवर है। घटना को साथ छटठी कार्यक्रम में गये हीरालाल यादव, गिलेश बरिहा , देवराज यादव देखे सुने एवं बीच बचाव किये हैं। पुलिस ने 115(2)-BNS, 126(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























