सरायपाली
सरायपाली: आस्था ने 91 प्रतिशत हासिल कर अंचल का नाम किया रौशन

सरायपाली( काकाखबरीलाल). सीबीएसई द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया जिसमें सरायपाली शहर की आस्था ने 91 प्रतिशत अर्जित कर टॉप टेन में जगह बनाई और सरायपाली का नाम गौरवान्वित की जानकारी के अनुसार व्यवसायी संजय सीमा सावड़िया की सुपुत्री आस्था सावड़िया वेदिक इंटरनेशनल स्कूल संबलपुर में कक्षा 12वीं सीबीएसई कॉमर्स विषय की छात्रा हैं आस्था ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता सहित अपनी शिक्षक को दिया उनका लक्ष्य है न्यायाधीश बनना .
AD#1
























