भारती हॉस्पिटल ने बनाया एक दिन में सर्वाधिक सर्जरी करने का कीर्तमान

सरायपाली (काकाखबरीलाल)। आज दिनांक 8 सितंबर को भारती होस्पिटल में रिकार्ड सर्जरी किया गया जो कि अपने आप मे एक कीर्तमान है सुबह चार बजे से ऑपरेशन पद्धति से स्वस्थ बच्चे जन्म लेने के साथ ही होस्पिटल में प्लान सर्जरी के दस केस जिसमे अपेंडिक्स बच्चा दानी का कैंसर हर्निया हाइड्रोसील पाइल्स आदि के ऑपरेशन किये गए जिसके बाद शाम बसना से आये पेट की बीमारी से ग्रसित एक गंभीर रोगी की आपातकालीन सर्जरी की गई इसी तरह शाम को यूरोलॉजी(मूत्ररोग) विभाग के 15 ऑपरेशन जिसमे किडनी स्टोन मूत्र नली में पथरी आदि का ऑपरेशन किया गया इस प्रकार रात तक कुल 25 ऑपरेशन कर होस्पिटल ने एक दिन में सर्वाधिक ऑपरेशन करने का रिकार्ड कायम किया होस्पिटल प्रबन्धन में बताया कि ओटी टीम और सपोर्ट स्टाफ की मेहनत से ही ऑपरेशन थियेटर 24 घंटे सक्रिय रह पाया.. ऑपरेशन के बाद सभी मरीज स्थिर और स्वास्थ लाभ ले रहे हैं प्रबंधन ने सभी स्टाफ को बधाई प्रेषित किया है।

























