सरायपाली: विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्यशाला में बनमोती भोई शामिल हुई

विद्यालय प्रबंधन समिति ( SMC ) क्षमता संवर्धन हेतु एवं “अंगना म शिक्षा” तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आवासीय कार्यशाला रायपुर में आयोजित किया गया।जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद मीता मुखर्जी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र मांझी, बीआरसीसी सतीश पटेल एवं संकुल समन्वयक खिरोद्र सोनी के मार्गदर्शन में जिले से प्रतिनिधित्व करने विकासखंड सरायपाली से बनमोती भोई (प्रधानपाठक) शासकीय प्राथमिक शाला बोडे़सरा सम्मिलित हुई।
इस वर्कशॉप में निपुण भारत के अंतर्गत शाला प्रबंधन विकास समिति ( SMC) एवं समुदाय की भूमिका के प्रतिफलों से अवगत कराया गया। बच्चों के प्रति हमारी भूमिका तथा अधिक से अधिक माताओं को अंगना म शिक्षा से जोड़ने एवं महिलाओं की सक्रिय सामुदायिक सहभागिता पर अधिक जोर दिया गया है।माता ही बच्चों की प्रथम गुरु होती हैं अतः उन्हें इस कार्यक्रम से जोड़ते हुए बच्चों को घर, परिवार के वातावरण में सीखने – सिखाने पर अधिक बल दिया जाना चाहिए। जिससे बच्चे स्कूल में प्रवेश करने से पहले भय और झिझक से दूर रहकर ।आनंदमय वातावरण, खेल-खेल में शिक्षा प्राप्त कर सकें।