केंद्रीय विद्यालय सरायपाली में छात्र छात्राओं को संविधान दिवस के अंतर्गत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी गई

(सरायपाली काकाखबरीलाल).
केंद्रीय विद्यालय सरायपाली में छात्र छात्राओं को संविधान दिवस के अंतर्गत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्यों की जानकारी दी गई| इस अवसर पर श्रीमती हिमांशु जैन अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ शिक्षक सदाशिव बीसी द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया तथा डॉ. प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में कक्षा सातवीं के छात्र – छात्राओं द्वारा पुष्प गुच्छ/हस्त निर्मित स्वागत कार्ड व स्वागत गीत प्रस्तुत कर श्रीमती हिमांशु जैन अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश को सम्मानित किया गया।। न्यायाधीश श्रीमती जैन ने सर्वप्रथम भारतीय संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर व भारत को स्वतंत्र कराने वाले वीर शहीदों को नमन किया। छात्र – छात्राओं को सम्बोधित करते हुए भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों व हमारे मौलिक कर्तव्यों की जानकारी बच्चों से साझा किया और मौलिक कर्त्तव्य को समझाते हुए बच्चों को स्वतंत्रता व राष्ट्र गौरव की प्रतीक तिरंगा झंडा के सम्मान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों के साथ वार्तालाप भी किया और उनसे मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्यों के बारे में प्रश्न भी किया। छात्र- छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ – चढ़कर कर प्रतिभाग किया और सभी प्रश्नों के जवाब भी दिए।
अन्त में राहुल देव द्वारा इस कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्ष श्रीमती हिमांशु जैन का धन्यवाद ज्ञापन किया और भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला और बच्चों से मौलिक अधिकार के प्रति ईमानदार व सजग रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर राहुल कटारे , सुदीप्त बारिक, हेमलाल चौधरी, तुलसराम धीवर , मल्लिका प्रधान, नमिता चौधरी आदि उपस्थित रहे।