सरायपाली क्षेत्र के मजदुरो की होने लगी घर वापसी
(सरायपाली काकाखबरीलाल).लांकडाऊन के पहले और अभी तक गाँवों में सैकड़ों लोगों की वापसी हुई है। जनपद द्वारा जनवरी के अंतिम सप्ताह से लेकर अब तक पंचायतों में बाहर से आये ब्यक्तियो और बाहर फंसे लोगो की सूची ले ली गई है। और बाहर से आगे ब्यक्तियो को 14 दिन की क्वरंटाईन में रखा जा रहा है। रेड जोन जिले से आने वाले लोगों को 28 दिन का क्वरंटाईन में रखा जा रहा है और अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को 14 दिन का क्वरंटाईन में रखा जा रहा है। 13 अप्रैल तक 107 पंचायतों के 1557 ग्रामीण अन्य राज्यों से वापस लौटै है और 14 दिन की क्वरंटाईन पुरा कर चुके हैं। जबकि वर्तमान में 22 पंचायतों में 227 लोग क्वरंटाईन में है। जिसमें 123 पुरूष और 104 महिला है। उड़ीसा क्षेत्र से लौटने वाले ग्रामीण विभिन्न गाँव के ग्रामीण उड़ीसा क्षेत्र के बाडृर तक किसी तरह पहुँच रहे हैं। फिर परिवार को सूचना देकर गाँव आ रहे हैं। इसके बाद सरपंच को जानकारी देकर सवास्थ्य परीक्षण उपरांत बनाये गए कोरोना राहत शिविर में 14 दिन बिताने के बाद ही अपने घर पहुँच रहे हैं। राहत शिविर में सरपंच, कोटवार, पंचायत सचिव की ड्यूटी लगाया गया है। राहत शिविर मे प्रतिदिन अन्य राज्यों व जिलों से ग्रामीणों की वापसी हो रही है। जिसकी जानकारी जनपद पंचायत को दी जा रही है। राहत शिविर में रुके हुए लोगों को खाने पीने की ब्यवस्था पंचायत द्वारा किया जा रहा है। राहत शिविर में रूके लोगों को तालाब में नहाने नहीं दिया जा रहा है। राहत शिविर में ही नहाने की ब्यवस्था किया जा रहा है।