सरायपाली: सुरंगी नाला के पास से आरोपी धरे गए


सरायपाली( काकाखबरीलाल) पुलिस अधीक्षक महासमुंद राजेश कुकरेजा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम में तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में दिनांक 20/01/2024 के टीम गठित कर जुर्म-जरायम पातासाजी हेतु टीम रवाना किया गया था ज़रिए मुखबिर के सुचना मिला की ग्राम तोरेसिंहा सुरंगी नाला के पास दो व्यक्ति एक बिना नंबर हीरो HF डीलक्स काले रंग के मोटरसाइकिल में देशी महुआ शराब रखकर बिक्री हेतु परिवहन कर ग्राम खपरीडीह से तोरेसिंहा की ओर आने वाले हैं की सूचना पर रवाना किया गया था मुखबिर द्वारा बताएं मोटरसाइकिल के आने पर इंतजार कीये कुछ देर पश्चात एक बिना नंबर हीरो HF डीलक्स काला रंग मोटरसाइकिल आते दिखा जिसे रोककर पकड़े एवं उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम (1)राजेश कुमार दीप पिता लिंगराज दीप उम्र 27 वर्ष (2) अनुज कुमार भोई पिता मनोहर भाई उम्र 33 वर्ष सकिनान ग्राम कोटद्वारी थाना बलौदा जिला महासमुंद का रहने वाला बताएं एवं मोटरसाइकिल के बीच सीट में प्लास्टिक बोरा में क्या है पूछने पर 50 लीटर महुआ शराब का रखा होना बताएं आरोपियो के संयुक्त कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर 50 लीटर महुआ शराब कीमती ₹10000 एवं परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर काले रंग की पुरानी हीरो होंडा HF डीलक्स कीमती 40,000 हजार रुपए कुल जुमला ₹50000 मशरुका को समक्ष गवाहन जप्त किया गया आरोपी का कृत्य 34(2 ) आबकारी एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 31/2024, धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा जाना है

























