सरायपाली : विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया

सरायपाली (काकाखबरीलाल). मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी कुदेशिया व डीपीएम नीलू घृतलहरे के मार्गदर्शन में स्वर्गीय मोहन लाल चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया जिसमें बीएमओ डॉ बी बी कोसरिया ने बताया कि प्रतिवर्ष 11 जुलाई को वर्ल्ड पापुलेशन डे यानी कि विश्व जनसंख्या दिवस दुनिया भर में लोगों को पूरे विश्व में बढ़ती जनसंख्या को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है । जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का दूसरा चरण में हमे अधिक से अधिक लक्ष्य दंपत्ति को परिवार कल्याण के स्थायी एवम् अस्थायी गर्भनिरोधक साधनों से लाभांवित करना है समुदाय में जल्दी गर्भ धारण नहीं चाहने वाले दंपतियों के लिए वर्तमान में महिला व पुरूष नसबंदी, कॉपर टी, माला एन , इंजेक्शन अंतरा व छाया गोली उपलब्ध है इनमें से इंजेक्शन अंतरा 3 माह के अंतराल में लगाया जाता है एवं नान हार्मोनल गोली छाया का उपयोग 3 माह तक सप्ताह में दो गोली एवं 3 माह के बाद सप्ताह में एक गोली खाना होता है इस गोली से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है ग्रामीण एवं शहरी सभी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में ,स्वास्थ्य कार्यकर्ता व मितानिनोंके पास यह गोली निशुल्क उपलब्ध है उपरोक्त इंजेक्शन व गोली हितग्राही स्वेच्छा से जब तक गर्भ धारण नहीं चाहता है तब तक उपयोग कर सकता है साथ ही स्थायी साधन के रूप में बिना चीर फाड़ के पुरूष नसबंदी की सुविधा स्वर्गीय मोहनलाल चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य सरायपाली में उपलब्ध है। परिवार कल्याण कार्यक्रम नोडल अधिकारी टी आर धृतलहरे ने बताया कि वर्तमान में भारत की आबादी 1 जुलाई 2023 को 1.429 अरब हो गया है इस जन संख्या विस्फोट से देश विदेश में बेरोजगारी, मंहगाई , प्रति व्यक्ति आय में कमी, कृषि भूमि की कमी , इत्यादि समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। यह दिन वैश्विक जनसंख्या मुद्दों के समाधान के महत्व पर प्रकाश डालने का काम करता है साल 2023 की थीम ” एक ऐसी दुनिया की कल्पना करें जहां हममे से 8 अरब लोगों का भविष्य आशाओं और संभावनाओं से भरपूर हो ” रखी गई है। स्वास्थ्य विभाग आम नागरिकों से अपील करता है कि उपरोक्त गर्भनिरोधक का अधिक से अधिक उपयोग कर जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें।

























