विधायक किश्मत लाल नंद ने शिक्षाकर्मियों को दिया भरोसा -कहा सीएम से करूंगा बात
सरायपाली(काकाखबरीलाल)।प्रदेश संयोजक विवेक दुबे के नेतृत्व में शिक्षाकर्मी अपनी संविलियन की मांग को लेकर मंत्री और विधायकों से मुलाकात कर रहे है और उन्हें अपने संविलियन की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंप रहे है । इसी कड़ी में आज महासमुंद जिले के शिक्षाकर्मियों ने सरायपाली विधायक किश्मत लाल नंद से उनके गृह निवास संतपाली में मुलाकात की और उन से चर्चा करके उन्हें संविलियन के लिए ज्ञापन सौंपा। किश्मत लाल नंद को शिक्षाकर्मियों ने अपना दुख दर्द बताते हुए जन घोषणा पत्र में उल्लेखित वादे को पूरा करने का निवेदन किया जिस पर विधायक किश्मत लाल नंद ने कहा की – जनघोषणा पत्र के अनुसार 2 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों का संविलियन होना चाहिए इस संबंध में cm से बात करने का आश्वाशन भी दिए|
“संविलियन अधिकार मंच” के बैनर तले विधायक किस्मत लाल नंद से मुलाकात करने वालों में जिला संयोजक सुरेन्द्र दीवान के साथ साथ राजेश प्रधान,राधेश्याम बरिहा, प्रमोद सामंत राय, कमलेश निराला, खिरोद्र साहू, हेमंत विशाल, प्रकाश तांडी, देवसिंग सिदार , श्रीमती कुसुम देवांगन
वैष्णव , श्रीमती राधा सिदार , द्वारका चौहान ,सोमदेव तिवारी
कमल पटेल ,कामता पटेल, प्रकाश ठेठवार,विजय पटेल ,सुजाता भोई,भगवती बरिहा शामिल थे ।