सरायपाली

रामचंडी महाविद्यालय का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

रामचण्डी महाविद्यालय सरायपाली के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 23.12.2023 से 29.12.2023 तक ग्राम पंचायत प्रेतनडीह के आश्रिम ग्राम बगईजोर में प्राचार्य डॉ0 एन.के.भोई निर्देशन में और आर.एस.मांझी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी भरत कुमार प्रधान ने किया ।
शिविर के उद्घाटन में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत प्रेतनडीह के सरपंच श्रीमती सौदामिनी विशाल ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.एन.के.भोई , सतीश साहू कार्यकारी संचालक तथा समस्त प्रध्यापक गण उपस्थित रहे ।
द्वितीय दिवस में बौद्धिक चर्चा में वक्ता श्री धर्मेन्द्र चौधरी (भूतपूर्व सैनिक) संचालक फुलझर डिफेंस अकादमी ) ने देश सेवा में आपका योगदान विषय पर युवाओं को आगे आने हेतु प्रेरित किया तथा आर्मी सीजीपुलीस, यूपीएस0सी0 में भर्ती होने हेतु मार्गदर्शन किया ।
तृतीय दिवस में ’’नशा मुक्त भारत में युवा की भूमिका’’ विषय पर वक्ता वीरेन्द्र चौधरी , राजेश महाणा , धनीराम पटेल उपस्थित रहे । वक्ताओं ने नशा पर अंकुश लगाने , नशा से समाज में होने वाली हानि , परिवार का विघटन , दुर्घटनाएॅ आदि पर प्रकाश डाला ।
चतुर्थ दिवस के बौद्धिक परिचर्चा में स्वास्थ्य विभाग से लैब टेक्नीशियन राजकुमार पटेल ,भुवनेश्वर पटेल तथा एचआईवी एड्स परामर्शदाता हेमचंद मांझी ने सिकलीन व एच.आई.वी. एड्स के बारे में विस्तृत चर्चा के माध्यम से स्वयं सेवकों को अवगत कराया तथा छात्र/छात्राओं का एच.आई.वी का टेस्ट किया ।

पंचम दिवस के बौद्धिक सत्र में ’’व्यक्तिगत विकास में अनुशासन की भूमिका’’ विषय पर वक्ता श्री चक्रधार प्रसाद डड़सेना एववांस स्काउट मास्टर व्याख्यता शास.उच्च. माध्य. विद्या. मोहदा श्री सुरेन्द्र प्रधान , एडवांस रोवल लीडर शिक्षक शा.प्रा.शाला करनापाली ने कहानी के माध्यम से रोचक ढंग से व्यक्तिव के विकास में वातावरणा की भूमिका प्रभावशाली ढंस से स्पष्ट किया ।
छठवें दिवस के बौद्धिक सत्र में ’’समाज में नवयुवकों की भ्ूामिका’’ विषय पर वक्ता श्री प्रखर अग्रवाल संस्थापक संगम सेवा समिति सरायपाली ने समाजसेवा राजनीति व देशा सेवा हेतु युवाओं को आगे आने हेतु प्रेरित किया ।
सप्तम दिवस का शिविर का समापन समारोह बगईजोर ग्राम के बीच गली में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के.एस.प्रधान (अध्यक्ष ) ,विशिष्ट अतिथि श्रीमती शोभना कोष्टा जी प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश सरायपाली , राजेन्द्र कुमार दास (सचिव अधिवक्ता संघ सरायपाली) ,भुपेन्द्र कुमार भोई (कोषाध्यक्ष ,अधिवक्ता संघ सरायपाली ) ,गिरधारी साहू (अध्यक्ष बाबा बिशाशहे कुल कोलता समाज , हरिचरण प्रधान संरक्षक बाबा बिशाशहे कुल कोलता समाज , मथामणी बढ़ई , नंदकिशोर भोई , लक्ष्मी नारायण भोई , ललित कुमार साहू , देवेन्द्र भोई तथा महाविद्यालय प्रबंधन समिति सुभाष चंद्र साहू , सतीश साहू कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.एन.के.भोई (प्राचार्य) ने की । कार्यक्रम का संचालन आर.एस.मांझी ने किया व इस समारोह में समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहें
इन सात दिवसों में स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी भरत प्रधान ,शिविर दल नायक रोहित राणा , उपदल नायक सुमन प्रधान के नेतृत्व में बगईजोर गांव के गली-मुहल्लों ,सड़क , मंदिर परिसर , उचित मूल्य की दुकान परिसर , तालाब का पचरी घाट , हेण्डपम्प परिसर , स्कूल परिसर आदि की साफ-सफाई कर स्वच्छता हेतु जागरूकता रैली निकालकर संदेश दिया । गांव में पशु टीकाकरण , स्वास्थ्य शिविर लगाया साथ ही मनमोहक डांस, गानों , नुक्कड नाटक आदि के माध्यम से लोगों को संदेश दिया । नशा मुक्त भारत में युवा थीम पर यह शिविर संचालित किया गया ।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!