सरायपाली
सरायपाली:केजी कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में 10 वीं एव 12 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा

सरायपाली। स्थानीय केजी कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में 10 वीं एव 12 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमे 10 वीं में प्रथम शाहनाज परवीन 93.33 प्रतिशत, द्वितीय ईशान अग्रवाल 90.83 प्रतिशत, तृतीय फैजिया फातिमा 90.66 प्रतिशत रही, 12 वीं साइंस में प्रथम मीनाक्षी प्रधान 87.2 प्रतिशत, द्वितीय आशा बेहेरा 83 प्रतिशत, तृतीय दीपांजलि पटेल 81 प्रतिशत तथा कॉमर्स में प्रथम सुजल अग्रवाल 92 प्रतिशत, द्वितीय श्रुति साहू 90 प्रतिशत, तृतीय वेदांशी पुजारी 80.8 प्रतिशत रही। 10 वीं के सिमरन परवीन ने गणित में 100 में 100 नंबर प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्राचार्य एससी प्रधान और प्रधान पाठक संजय सतपथी ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
AD#1

























