सरायपाली
सरायपाली: बीमा कंपनी से क्षतिपूर्ति की मांग

सरायपाली (काकाखबरीलाल).समीपस्थ ग्राम बालसी निवासी एक कृषक के द्वारा कीट प्रकोप हेतु दवा छिड़काव के बाद संपूर्ण फसल नष्ट हो जाने के कारण बीमा कंपनी से क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को आवेदन दिया गया है। चक्रधर साहू पिता भावग्राही साहू ग्राम बालसी ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि ग्राम बालसी में उनकी भूमि खसरा नंबर 352, 889/4, 889/5 रकबा क्रमशः 0.0200, 0.02800, 0.08200 हे. में इस सत्र 2023-24 में धान की फसल लगाया है। कीट प्रकोप के कारण उनके द्वारा दवाई का छिड़काव किया गया, जिसके बाद संपूर्ण फसल नष्ट हो गया है। उन्होंने शासन द्वारा संचालित बीमा करवाया है, अतः बीमा कंपनी से क्षतिपूर्ति राशि दिलाने हेतु उनके द्वारा उपरोक्त अधिकारियों के समक्ष आवेदन दिया गया है।
AD#1

























