सरायपाली : सुंदर लाल शर्मा मुक्त विवि में प्रवेश के लिए आवेदन 30 तक

फुलझर अंचल के विद्यार्थियों को अब एक पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं मिलता है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है, अब उसी वीरेंद्र बहादुर कॉलेज में पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर का पाठ्यक्रम भी इस वर्ष से अध्ययन केंद्र संचालित हो रहा है। जहां बीए, बीएससी अन्य स्नातक, स्नातकोत्तर और पीजी डिप्लोमा में प्रवेश की प्रक्रिया विगत दिनों से प्रारंभ हो गई है और 30 सितम्बर तक ऑनलाइन प्रवेश के लिए विद्यार्थी फार्म भर सकेंगे। मिली जानकारी अनुसार स्व.राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में इस वर्ष से पंडित रविशंकर विश्व विद्यालय के पाठ्यक्रम के अलावा पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय बिलासपुर संचालित हो रहा है। विद्यार्थी विभिन्न प्रकार के कोर्स स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और डिग्री प्रवेश ले सकते है। एक ओर जहां रविशंकर विश्वविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया 20 सितम्बर से बंद हो गई है। वहीं दूसरी ओर उसी वीरेंद्र बहादुर कॉलेज में विगत 15 सितंबर से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 30 सितंबर तक चलेगा
























