सरायपाली

सरायपाली :2015 के पूर्व बने सभी आधार कार्ड को अपडेट कराना जरूरी

सरायपाली (काकाखबरीलाल). शुरुआती दौर में बिना कोई आईडी प्रूफ के बने आधार कार्ड का अपडेट करवाना अनिवार्य है। बिना आधार अपडेट के हितग्राही कई योजना से वंचित हो रहे हैं और योजना का लाभ लेने कई जगह हाथ-पांव मार रहे हैं। लेकिन, उन्हें यह जानकारी नहीं है कि उनके आधार कार्ड को अपडेट की आवश्यकता है। 2015 के पूर्व बने वे सभी आधार कार्ड को अपडेट की आवश्यकता है।
जिनके आधार कार्ड शिविर के माध्यम से भले ही बने हो, बाद में आधार कार्ड में संशोधन या अपडेट किया गया हो उन्हें अपडेट करवाने की आवश्यकता नहीं है।

शुरुआत में आधार कार्ड शिविर के माध्यम से ही जगह-जगह बनाया जा रहा था। इसमें बाद में कई प्रकार की त्रुटियां सामने आई। इससे लोगों को परेशानी होती गई और त्रुटियां सुधारने चॉइस सेंटरों का सहारा लिए। लेकिन, जिन्होंने त्रुटि सुधारने व 2015 के पहले बने आधार कार्ड में अभी तक कोई अपडेट नहीं किए हैं, उन्हें अब आधार कार्ड को अपडेट करवाने की आवश्यकता है। दरअसल, शिविर के माध्यम से आंख, हाथ व चेहरा का फोटो खींचकर ही आधार कार्ड बनाए जा रहे थे। किसी तरह के कार्ड बनवाने वाले व्यक्ति से आईडी प्रूफ नहीं लिया जा रहा था। इसी कारण कई लोग जहां निवासरत थे, वहीं आस-पास में लगे शिविर में ही उसी स्थान के पते पर आधार कार्ड बनवा लिए थे। बिना कोई आईडी प्रूफ अपलोड किए आधार कार्ड बनाए गए। यहां तक का जिनका हाथ के निशान नहीं आ रहे थे उनके जगह स्वयं आधार कार्ड बनाने वाले स्वयं का फिंगर अपलोड कर आधार कार्ड भी बनाए, चूंकि उस समय लोगों को आधार कार्ड की वैल्यू की जानकारी नहीं थी और नहीं बनाने वालों को उनके फिंगरप्रिंट से भविष्य में आधार कार्ड हितग्राही को परेशानी हो सकती है। इस तरह के अभी भी कई केस हैं, जिन्हें यह जानकारी भी नहीं है कि उनके फिंगरप्रिंट अपलोड नहीं है।

केंद्र सरकार द्वारा पट्टाधारी हितग्राहियों को साल में तीन किस्तों में 6000 सम्मान निधि के रूप में दिया जाता है। इसे प्राप्त करने के लिए किसानों को ईकेवाईसी अनिवार्य होने के बाद किसानों ने अपने आधार को अपडेट करवा लिए, लेकिन कई ऐसे भी किसान हैं, जिनका ईकेवाईसी होने के बाद भी उन्हें सम्मान निधि की राशि नहीं मिल रही है। राशि जमा ना होने के पीछे एक कारण यह भी माना जा रहा है कि आधार में फिंगरप्रिंट या आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ अपलोड नहीं होगा, जिसके चलते किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। किसानों को आधार अपडेट की आवश्यकता है।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!