सरायपाली
सरायपाली : जिला सहकारी चलित एटीएम 17 तक रहेगी

सरायपाली( काकाखबरीलाल). 13 दिसंबर से लेकर 17 दिसंबर तक किसानों की सुविधा के लिए जिला सहकारी बैंक सरायपाली के सामने चलित एटीएम मशीन रखा गया है। इससे एटीएम पिन जनरेट किया जाएगा। जिस किसी को भी एटीएम जिला सहकारी बैंक में जेनरेट कराना है, वो 17 दिसंबर तक सरायपाली जिला सहकारी बैंक बाजारपारा में आकर अपना पिन जेनरेट करा सकते हैं। बड़ी संख्या में किसानों के एटीएम के पिन जनरेट नहीं होने से रोजाना बड़ी संख्या में किसान बैंक पहुंचते हैं, जिससे वहां भारी भीड़ लग जाती है और किसानों को भी लंबी लाइन में रहना पड़ता है। एटीएम पिन के जनरेट हो जाने से किसान सीधे एटीएम से अपना पैसा निकाल सकेंगे।
AD#1

























