
सरायपाली।एक दिन के लिए सराईपाली बनी राजधानी वन विभाग का विश्राम गृह बना मुख्यमंत्री निवास जी हा, दिनांक 27.05.2018 का विकास यात्रा आयोजन सराईपाली में समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह जी का रात्रि विश्राम सराईपाली में हुआ सीएम साहब के सुरक्षा में चाकचौबंद व्यवस्था पुलिस विभाग ने की शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस अधिकारी तैनात थे अगले दिन 28 मई के सुबह 11 बजे तक सीएम रमन सिंह जी के उड़न खटोले में उड़ान भरते तक सराईपाली शहर राज्य की राजधानी के बराबर सुरक्षा घेरे में थी
AD#1

























