सांकरा

सांकरा: भगतदेवरी के पास ट्रक के ठोकर से युवक की मौत

सांकरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में पपाई घोष ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम नाहटा थाना गोपाल नगर जिला नार्थ 24 परगना प.बंगाल का रहने वाला है । दिनांक 07.10.23 को कंटेनर क्रमांक WB 05 9801 स्वयं और सबीर मंडल बैठकर रायपुर से कोलकत्ता NH 53 रोड में जा रहे थे वाहन को सबीर मंडल चला रहा था NH 53 रोड ग्राम भगतदेवरी के पास पहूंचकर रोड किनारे वाहन को खडी कर सबीर मंडल नीचे उतर कर कर टायर को चेक कर रहा था कि रात्रि करीबन 12.10 बजे ट्रक क्रमांक CG 04 PC 2649 के चालक ने अपने वाहन को तेज रफतार व लापरवाही पूर्वक चलाकर कंटेनर वाहन क्रमांक WB 05 9801 को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया कंटेनर वाहन रोड के नीचे उतर गया जिससे सबीर मंडल कंटेनर के चपेट में आ गया सबीर मंडल के  सिर,नाक व पैर में गंभीर चोट आने से मृत्यु हो गया है । पुलिस ने304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!