सरायपाली
सरायपाली :पिकअप पलटी, लाखों का हुआ नुकसान

सरायपाली (काकाखबरीलाल). पिकअप वाहन का ड्रायवर सुपर एक्सल सवार व्यक्ति को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गया। जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे, सभी सुरक्षित है। ड्राइवर को हल्का चोट आई है। वहीं सुपर एक्सल सवार व्यक्ति को गंभीर चोट आने के कारण उसे सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिफर किया गया। कुछ राहगिरों ने बताया कि सुपरएक्सल चालक की गलती से पिकअप पलट गई और सुपर एक्सल चालक को चोटे आई है। वहीं गाड़ी मालिक दुर्लभ साहू ने बताया कि पिकअप के पलटने से लाखों का नुकशान हुआ
है, जिसमें किराना दुकान के राशन सामानों तेल, प्याज, नारियल, दाल आदि विभिन्न प्रकार के सामान का
नुकसान हुआ है। वहीं पिकअप के पलटन से भी उसके गाड़ी के विभिन्न हिस्से डैमेज हो गए है।
पिकअप वाह सरायपाली से नवागांव ओडिशा की ओर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
AD#1

























