खल्लारी
खल्लारी : लाठी से पिटाई मामला दर्ज

खल्लारी (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में सेवक राम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह साकिन पचेडा का निवासी हैं। दिनांक 06.07.23 को रात्रि में खाना खाने के बाद अपने घर के सामने पत्नि मनभौती बाई, पुत्र संतोष कुमार के साथ टहल रहे थे की लगभग 8.30 बजे कुलेश्वर साहू पिता संतराम साहू एवं देवप्रकाश साहू पिता स्व. मनीराम साहू लाठी लेकर आया और जमीन संबंधी बात को लेकर गाली गलौच कर मारपीट किया। कुलेश्वर द्वारा हाथ मुक्का से व देवप्रकाश द्वारा हाथ में रखे डण्डा से मारपीट करने से बांये आंख के उपर एवं दाहिने हाथ कलाई में, बांये घुटना में चोंट आई है । लडाई झगडा को बीच बचाव करने आये मेरे पुत्र संतोष कुमार साहू एवं पत्नि मनभौती बाई को भी मारपीट किये है। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1






















