सरायपाली

इस परिवार ने की अनूठी पहल दशगात्र कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को छायादार व फलदार पौधों का वितरण

पर्यावरण असंतुलन के कारण दिनोंदिन मौसम में आ रहे हानिकारक बदलाव को देखते हुए अब लोग पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होने लगे हैं। साथ ही कई लोग इसे गंभीरता से लेते हुए अन्य लोगों को भी पर्यावरण सुरक्षा के लिए जागरुक करने का कार्य कर रहे हैं इसी कड़ी में ग्राम बागद्वारी के साहू परिवार ने एक अलग ही पहल की है। उनके द्वारा उनके पिताजी स्व. पुरूषोत्तम साहू के अंतिम क्रियाकर्म दशगात्र के दिन लगभग 600 फलदार व छायादार पेड़-पौधे बांटे गए। उनके इस पहल की सभी के द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

“ग्राम बागद्वारी के साहू परिवार में 9 मई को दशगात्र का कार्यक्रम था, जिसमें पर्यावरण को हरा भरा रखने की मुहिम को लेकर परिवार के द्वारा कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को छायादार और फलदार पौधे वितरित किए गए। साथ ही उन पौधों को अपने घर सड़क के किनारे

सार्वजनिक जगहों पर लगाने की अपील की गई। परिवार के तेजराम साहू, शिशुपाल साहू, नवीन साहू, प्रकाश साहू एवं अन्य सदस्यों ने बताया कि पर्यावरण का संतुलन दिन ब दिन बिगड़ता जा रहा है। इसे देखते हुए उनके मन में विचार आया कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपने गांव, शहर को हराभरा बनाएं और पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभाएं
पौधे की देखभाल की अपील

उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन प्रदूषित होते जा रहे पर्यावरण को पेड़-पौधे लगाकर काफी हद तक बचाया जा सकता है। गांवों में तो फिर भी पर्यावरण काफी हद तक ठीक है, लेकिन शहरों में जगह की

किल्लत और विकास की आड़ में लगातार पेड़ों की कटाई होने से प्रदूषण बढ़ रहा है। आगामी पीढ़ी को स्वच्छ हवा तक नसीब नहीं हो पाएगी। ऐसे में अपनी अगली पीढ़ी को स्वस्थ रखने के लिए लोगों को पेड़ लगाकर इसे संतुलित करने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि घर पर, धार्मिक स्थानों पर, सार्वजनिक स्थलों पर, सड़क किनारे जहां भी जगह हो, वहां पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करें, ताकि वे ठीक से फल-फूल सकें। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों को अपने हाथों से फलदार व छायादार पौधे वितरित किए

श्री साहू ने बताया कि वन विभाग के सहयोग से लोगों को जामुन, अमरूद, नींबू, गुलमोहर, सीताफल, अनार, आंवला, कदम, काजू आदि के पौधे वितरित किए गए हैं। उनके इस प्रयास की सराहना करते हुए लोगों में भी उत्साह देखा गया

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!