छत्तीसगढ़
पिथौरा: फोन क्यों नहीं उठाता कहकर पिटाई

पिथौरा . आरक्षी केद्र में लखन लाल साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सेवैयाकला में रहता है , राजमिस्त्री का काम करता है कि दिनांक 10.05.2023 के करीबन सुबह 11.30 बजे बार चौंक भांचा चाय दुकान में चाय पी रहा था, उसी समय रानीसागरपारा पिथौरा निवासी बिहारी सोनी जिसको वह जानता एवं पहचानता है चाय दुकान में आया और बोला कि मेरा फोन क्यों नहीं उठाता तू बडा आदमी हो गया है क्या, कहकर अश्लील गाली गलौज करते हुये हाथ, मुक्का से दोनों गाल एवं पीठ को मारा है, घटना को पास में खडे यशवंत साहू , संतोष साहू देखे एवं बीच बचाव किये हैं । मारपीट करने से गाल एवं पीठ में दर्द हो रहा है । पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1






















