कोमाखान: खेत से पंप चोरी मामला दर्ज

कोमाखान. आरक्षी केद्र में बालक राम सिन्हा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कुलिया वार्ड नंबर 01 में रहता है खेती किसानी का काम करता है । वह दरबेकेरा जाने वाली रोड से लगे खेत जिसका खसरा नंबर 209 रकबा 2.77 हेक्टेयर जमीन में रबी की फसल धान लगाया है । जिसकी सिंचाई के लिये एक 3 HP का मोटर पंप शिवनाथ कंपनी का जिसका माडल नंबर 30MB6550TP जिसका सिरीयल नंबर 2210S0252 जिसे बागबाहरा के किसान बीज भंडार बागबाहरा के दुकान से 18000 रूपये का दिनांक 05/03/2023 को खरीदा था तथा इस पंप को उक्त जमीन पर लगाकर धान की फसल की सिंचाई पास के तालाब से पानी खींच कर सिंचाई कर रहा था दिनांक 28/03/2023 को शाम करीब 07:00 बजे अपने खेत को देखने गया था तब पंप लगा था । दिनांक 29/03/2023 के सुबह करीब 07:00 बजे वह अपने खेत को देखने गया तो देखा कि खेत में लगाया पंप नही था तब वे आसपास देखा पंप नही था । इस पंप को कोई अज्ञात चोर दिनांक 28/03/2023 के दरम्यानी रात में चोरी कर ले गया है । पुलिस ने
379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























