निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज का सम्पूर्ण खर्च वहन करे भुपेश सरकार – डॉ अनामिका पॉल

काकाखबरीलाल । कोरोना महामारी ने भारतीय चिकित्सा क्षेत्र की विसंगतियों एवं दुर्भाग्यपूर्ण स्थितियों की पोल खोल दी है। भले ही राज्य सरकार की जागरूकता एवं जिजीविषा ने जनजीवन में आशा का संचार किया हो, लेकिन इस महाव्याधि से लड़ने में चिकित्सा सुविधा नाकाफी है, धन कमाने एवं लूटखसोट का जरिया बन गयी है। कोरोना के इलाज के लिए निजी अस्पताल में एक दिन का खर्च जहां एक लाख रुपए तक है, वहीं सरकारी अस्पताल में एक दिन भी काटना मुश्किल है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य शहरों एवं गांवों में चिकित्सा की चरमराई स्थितियों ने निराश किया है। चिकित्सक, अस्पताल, दवाई, संसाधन इत्यादि से जुड़ी कमियां एक-एक कर सामने आ रही हैं। इन त्रासद स्थितियों ने कोरोना पीड़ितों को दोहरे घाव दिये हैं, निराश किया है, उत्पीड़ित किया है।
प्रदेश अध्यक्ष (JCCJ) महिला प्रकोष्ठ डॉ अनामिका पॉल ने भुपेश सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को इन सब स्थितियों को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के निजी अस्पतालों की लूट के खिलाफ अभियान चलाया जाना चाहिए साथ ही कोरोना काल मे होने वाले खर्चों को भुपेश सरकार को व्यय करना चाहिए।
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनामिका पॉल ने कहा कि प्रदेश के निजी अस्पतालों में हर गरीब तबके के लोगों का कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का निःशुल्क इलाज होना चाहिए।
प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल से निवेदन करते है कि राज्य की जनता को इलाज के अभाव में तकलीफ और परेशानी का सामना करना ना पड़े इसलिये प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों में सभी कोरोना मरीजों का पूर्णतः निःशुल्क इलाज मुहैया कराने की कृपा करें।






















