सरायपाली: तुम लोग हम लोगों के उपर हंस रहे हो कहकर बांस के डंडे से पिटाई

सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र सिघोडा़ में हेमसागर गुंडी ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम चारभांठा में रहता है , कक्षा दसवीं तक पढा लिखा है , मजदूरी काम करता है । दिनांक 27/03/2023 को रात्रि लगभग 10:00 बजे घर के सामने , दादी मरीयम गुंडी, भाभी सोहद्रा गुंडी, आपसी बातचीत कर हंसी मजाक कर रहे थे तो गांव का रूपेश गुंडी एवं भूपेश गुंडी शराब के नशे मे आये और तुम लोग हम लोगों के उपर हंस रहे हो हमारा मजाक उडा रहे हो आज तुम लोगों को जान से मार देंगे कहकर एक राय होकर रूपेश गुंडी एवं भूपेश गुंडी हाथ मुक्का एवं बांस के डंडा से सभी को मारपीट करने लगे मारपीट करने से दोनो हाथ, पीठ मे, दादी मरीयम गुंडी के पैर, कमर, हाथ मे, एवं भाभी सोहद्रा के पीठ, एवं हाथ मे, मारपीट कर चोट पहूंचाये है घटना को जगन्नाथ गुंडी, हीरामती गुंडी देखे है पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज जांच में लिया है

























