सरायपाली

तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र यादव के नेतृत्व में झेरिया यादव समाज की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

काकाखबरीलाल@सरायपाली। आज बलेड़ा में फुलझर राज झेरिया यादव समाज, बसना–सरायपाली की बैठक तहसील अध्यक्ष श्री नरेंद्र यादव के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और आगामी कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा गया। बैठक में 13 दिसंबर 2025, रूड़ा (सरायपाली) में आयोजित होने वाले श्री राधाकृष्ण मंदिर के भूमि-पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारे की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं और महिलाओं ने आयोजन को भव्य बनाने हेतु सुझाव और सहयोग प्रदान किया।
श्री नरेन्द्र यादव ने कहा कि समाज की शक्ति उसकी एकजुटता में है और यह आयोजन समाज की सांस्कृतिक पहचान को एक नया आयाम देगा।

कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि एवं पदनाम

मुख्य अतिथि: मा. श्री गजेन्द्र यादव जी (स्कूल शिक्षा मंत्री, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य)
अध्यक्षता: मा. श्री जगतराम यादव जी (अध्यक्ष – फुलझर राज यादव समाज बसना–सरायपाली)
अति विशिष्ट अतिथि: मा. श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी (सांसद – महासमुंद लोकसभा)
डॉ. सम्पत अग्रवाल जी (विधायक बसना)
मा. श्रीमती चातुरी नंद जी (विधायक सरायपाली)
मा. श्री मधुसुदन यादव जी (महापौर – नगर निगम राजनांदगाँव)
विशिष्ट अतिथि: मा. श्रीमती सरला कोसरिया जी (सदस्य – महिला आयोग छत्तीसगढ़)
मा. श्री एतराम साहू जी (जिलाध्यक्ष – भाज.पा महासमुंद)
मा. श्रीमती मोंगरा पटेल जी (जिला पंचायत अध्यक्ष)
मा. श्रीमती लक्ष्मी पटेल जी (अध्यक्ष – जनपद पंचायत सरायपाली)
मा. श्री रेशम लाल पटेल जी (सरपंच – ग्राम पंचायत रूड़ा)
मा. श्री खिरोद पटेल जी (गाँव गोटिया)

बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और समाजजन आगामी भव्य आयोजन को लेकर विशेष उत्साहित दिखे।

AD#1

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!