सरायपाली

सरायपाली: प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन के साथ युवक दबोचा गया

सरायपाली (काकाखबरीलाल). पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थों पर होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली में पदस्थ थाना प्रभारी आशीष वासनिक को जरिए मुखबिर के सुचना मिला की एक व्यक्ति मोटरसाइकिल डिस्कवर में प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन विक्री हेतु लेकर उड़ीसा की ओर से सरायपाली की ओर आ रहे हैं कि सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर पदमपुर रोड अर्जुंडा चौक के पास पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए गए मोटरसाइकिल चालक के आने का इंतजार किये जैसे ही पदमपुर रोड की ओर से मुखबिर द्वारा बताए गए नंबर के मोटरसाइकिल का एक व्यक्ति आते देखा जिसे अर्जुंडा चौक सरायपाली के पास घेराबंदी कर पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम सनम मोहम्मद पिता शहीद मोहम्मद उम्र 28 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 13 ग्राम देवली पोस्ट महुलपाली थाना पदमपुर जिला बरगढ़ उड़ीसा का होना बताया जिसका तलाशी लेने से उसके कब्जे से 200 नग pentazocine injection IP, 01नग OPPO कम्पनी का मोबाइल, व घटना में प्रयुक्त डिस्कवर मोटरसाइकिल को जप्त किया गया जिससे आरोपियों का कृत्य नारकोटिक्स एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 82/2023 धारा 21 नारकोटिक एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया संपूर्ण कार्यवाही मे एएसआई सोनचंद डहरिया , आरक्षक योगेंद्र बंजारे कमल जांगड़े मानवेंद्र ढीढ़ी योगेंद्र दुबे व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!