बसना
बसना: गाली गलौच से मना करने पर मारपीट

बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केंद्र में कचरा बाई नागवंशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम पुरुषोत्तमपुर में रहती हैं मजदूरी का काम करती हैं कि दिनांक 04/03/2023 की रात्रि करीबन 08-09 बजे के बीच उनके भतीजा चुरणलाल नागवंशी उनके घर के सामने गली में उनके पति का नाम लेकर गाली गलौज कर रहा था तब वह सुनकर घर से बाहर आकर भतीजे को बोली की क्या बात है जो अपने चाचा को गाली गलौज कर रहे हो कह कर मना करने पर चुरणलाल उनके पति को मारपीट करने लगा तब जाकर वह छुड़ाने लगी तो भतीजा चुरणलाल उनके हाथ को पकड़ कर चेहरा में हाथापाई किया है जिससे माथे के दाहिने साइड, दाहिना आंख, दाहिना गाल वह होंठ के ऊपर, नाक के नीचे चोट आया है पुलिस ने प्राथीया कि शिकायत पर
294-IPC, 323-IPC के तहत मामला दर्ज जांच में लिया है.
AD#1

























